मुख्यमंत्री योगी स्वयं स्थिति पर पल-पल की कर रहे हैं निगरानी, प्रभावित इलाकों में फोर्स का लगातार हो रहा है मूवमेंट
बहराइच : बहराइच में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कठोर कदम उठाये हैं I सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति और त्वरित निर्देशों का असर यह रहा कि उपद्रवियों को कुछ ही घंटों में शांत कर दिया गया। ग्राउंड जीरो पर बड़े अधिकारियों को भेजकर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है I उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है I और अब तक 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मंडलायुक्त देवीपाटन ने बताया :
एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता और मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील जैसे वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। मंडलायुक्त ने बताया कि शहर में अब स्थिति सामान्य है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि उपद्रवियों की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके।