पाइपलाइन और बाल्टियों से पानी डालकर कड़ी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू
इटावा,संवाददाता : बकेवर थाना क्षेत्र के गांव नौधना में बुधवार रात एक मजदूर के झोपड़ी में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस आगजनी की घटना में मजदूर के पशु बाड़े में बंधी दो भैंसें, दो बकरियां, दो मोबाइल फोन, कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए।
पीड़ित का बयान
पीड़ित गृहस्वामी सलमान सिंह, जो राम सनेही के पुत्र हैं, ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। बुधवार रात करीब 10 बजे अचानक अज्ञात कारणों से उनकी झोपड़ी में आग लग गई। आग की तेज लपटों को देख उन्होंने तत्काल अपने परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला और आस-पास के लोगों को मदद के लिए बुलाया।
आग पर काबू पाने की कोशिश
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समर पाइपलाइन और बाल्टियों से पानी डालकर कड़ी मेहनत के बाद काफी समय बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ।
नुकसान का आकलन
पीड़ित ने घटना में करीब दो लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है। बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय लेखपाल किशन कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
मजदूरी से करता था परिवार का पालन
सलमान सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। यह घटना उनके लिए बड़ा संकट लेकर आई है।