एसएसटी और एफएसटी टीमें आज से शुरू करेंगी काम,उप चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय
कानपूर : सीसामऊ विधानसभा में उप चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बूथ और पोलिंग केंद्रों पर दूसरे जिलों से आई पुलिस फोर्स लगायी जाएगी । कानपुर नगर का पुलिस फोर्स दूसरे कामों में लगाया जाएगा I चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव का ऐलान मंगलवार को कर दिया। 13 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। 2.69 लाख से अधिक मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे। जिला प्रशासन मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व घटाने का काम कर रहा है। हालांकि अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। जल्द वो भी जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया :
मंगलवार को उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सीसामऊ सीट को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बताया कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में मंगलवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 25 अक्तूबर को नामांकन की अंतिम तारीख, 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच, 30 को नामांकन पत्र वापस लेना, 13 नवंबर को मतदान और 23 को मतगणना होगी। इसको देखते हुए शहर में होर्डिंग, बैनर, दीवारों पर लेखन हटाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम की टीमें काम में जुट गई हैं। सीसामऊ विधानसभा में कुल मतदाता 2,69,770 हैं। जिसमें 1,43,213 पुरुष 1,26,556 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं।