अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ने पर भड़की जया:
दिल्ली : राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और सभापति जगदीप धनखड़ से नाम को लेकर जया बच्चन से तीखी बहस जया बच्चन ने सभापति को टारगेट करते हुए कहा मैं एक कलाकार हूं मुझे बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हाव भाव समझ में आते है यह कहकर उन्होंने सभापति से उनके बात करने के लहजे पर आपत्ति जताई की उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नही आता और माफी की मांग की
राज्यसभा में जेपी नड्डा द्वारा विपक्ष के खिलाफ पेश किया गया निंदा प्रस्ताव
विपक्ष के इस प्रकार के व्यवहार को देखते हुए राज्यसभा में सांसद जेपी नड्डा ने इसकी कड़ी निन्दा करते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया। नड्डा ने कहा कि विपक्ष पार्टी का विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आया है नड्डा ने आगे कहा कि देश सभापति जगदीप धनखड़ के साथ है, विपक्ष को सभापति धनखड़ से त्वरित माफी मांगनी चाहिए। हालांकि हंगामे के बाद विपक्ष द्वारा वॉकआउट कर दिया गया है इससे पहले भी जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच बहस हुई थी।