डीपी बोरा की जयंती पर जुटे राजनेता, पद्मश्री सुनील जोगी के एकल काव्यपाठ से बही रसधार
लखनऊः वरिष्ठ राजनेता रहे डीपी बोरा ने उच्च पदों पर आसीन मौजूदा कई राजनेताओं का न सिर्फ़ मार्गदर्शन किया बल्कि उनकी निजी तौर से मद्द भी की। डीपी बोरा की जयंती पर सोमवार की शाम राजधानी में उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक पुत्र डा. नीरज बोरा ने पिता डीपी बोरा के सामाजिक व राजनीतिक कार्यों के उल्लेख और अतिथियों के स्वागत से की। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने छात्र राजनीति के दिनों में डीपी बोरा से मिले सहयोग व मार्गदर्शन की चर्चा करते हुए उन्हें जनता का सच्चा हितैषी बताया। इस अवसर पर प्रदर्शित वृत्तचित्र में डीपी बोरा द्वारा किये विभिन्न आंदोलनों व उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
हम यूपी वाले भइया हैं…
स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना के संचालन में डा. सुनील जोगी ने एकल काव्यपाठ में हास्य व वीर रस की धारा बहाई। उत्तर प्रदेश की महिमा पर केंद्रित चर्चित रचना हम यूपी वाले भइया हैं ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। समकालीन राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि सारे दलों में मचा है हाहाकार रसिया, देखो मोदी ने बना ली सरकार रसिया सुनाया। इसके अतिरिक्त हमारे हाथ में जो फूल है पत्थर न हो जाए.. अमीरी प्यार करती है तो कुत्ते पाल लेती है… जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं… मेरे पुरखे इस मिट्टी में सोना गाड़ देते थे… वो बेटी मारने वालों से बेटा छीन लेता है जैसी रचनाओं ने श्रोताओं को भावविभोर किया।
रामचरितमानस की प्रतियां भेंट कीः
आयोजन समिति की ओर से पंकज बोरा, डा. आकाश बोरा, वत्सल बोरा, बिन्दू बोरा व अभिमन्यु मंगलम ने अतिथियों को अंगवस्त्र, मोतियों की माला व रामचरितमानस की प्रतियां भेंट की।
ये रहे मौजूदः
कवि पद्मश्री डा. अनिल जोगी के एकल काव्य पाठ से सजी संध्या में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, भाजपा नेता नीरज सिंह सहित विधान सभा व विधानपरिषद के वर्तमान व पूर्व सदस्यों समेत नगर के सम्भ्रांत लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया जिनमें प्रो.सूर्यप्रसाद दीक्षित, प्रो. श्यामनंदन सिंह, पुष्पलता अग्रवाल, गिरिजाशंकर दुबे, मनोहर सिंह, रामऔतार कनौजिया, डीडी शुक्ला, कृष्ण कुमार सिंह सम्मिलित रहे।
ये भी रहे मौजूदः
कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा, श्री राजेश वर्मा, एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला, मुकेश शर्मा, सन्तोष सिंह, इंजी. अवनीश कुमार सिंह, रामचन्द्र प्रधान, पवन सिंह चौहान, योगेश शुक्ल, ओ०पी० श्रीवास्तव, पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, पूर्व एमएलसी अरविन्द त्रिपाठी ‘गुड्डू, बुक्कल नवाब, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, अविनाश त्रिवेदी, अमित टण्डन के साथ ही काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।