मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाग लेने पहुंचे बृजेश पाठक
मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में हो रहे मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाग लेने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची है। आज उत्तर प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर नंबर एक पर पूरे देश में है। वहीं बृजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष द्वारा उपचुनाव के मतदान की तिथि बढ़ाये जाने पर किये टिप्पड़ी पर कहा कि अखिलेश जी संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र में कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मदरसे पर सुप्रीम कोर्ट के दिये निर्णय पर कहा कि अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है, आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है। इससे पहले मंच से सम्बोधित करते हुए पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक धुरी दो पार्टियों के बीच में घूम रही है, बीजेपी और कांग्रेस सपा इंडी गठबंधन के रूप में है। बीजेपी अपने पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था की तरह इंटरनल चुनाव करती है। 47 में देश को बटवारा हुआ था पाकिस्तान से ट्रेन चली थी ट्रेन में लोगों को काटा गया था।
प्रियंका गांधी के बच्चे चलाएंगे पार्टी
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कोई क्षेत्रीय अध्यक्ष बन सकता है प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में खेवन हार कौन होगा अब तो 55, 58 में विवाह भी नहीं होगा। राहुल गांधी की शादी नहीं हुई प्रियंका गांधी के बच्चे पार्टी चलाएंगे। समाजवादी पार्टी में भैया के बच्चे पार्टी चलाएंगे। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को प्रथम मानती है पार्टी को पीछे रखती है। 14 से पहले घोटाले की भरमार थी। टेलीफोन स्पेक्ट्रम घोटाला हो गया मंत्री जेल में है। पहले हमारे रिश्तेदार आते थे पूछते थे बिजली दिन की है या रात की है। 75 जिलों में बिजली देने का काम आपकी वोट की ताकत दे रही है।