पूर्व डीजीपी व सांसद बृजलाल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
लखनऊः नकली नोट के मामले में पूर्व डीजीपी व सांसद बृजलाल ने अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। कहा कि नक़ली नोटों के सौदागर, समाजवादी पार्टी का कैडर है। कुशीनगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर गैंग के 10 सदस्य गिरफ़्तार किए, जिनके पास से 5.62 लाख नक़ली भारतीय करेंसी, 1.10 लाख रुपये ( जो नक़ली नोटों से बदले गये),3000 नेपाली करेंसी, 10 तमंचे 30 ज़िंदा कारतूस, 13 फ़ायर किए कारतूस, 3 उच्च क्षमता के सुतली बम,13 मोबाइल फ़ोन,26 सिमकार्ड,10 फ़र्ज़ी आधार- कार्ड और 10 एटीएम कार्ड,प्रिंटर,कंप्यूटर आदि बरामद हुए हैं। गैंग का सरग़ना मोहम्मद रफ़ीक ख़ान उर्फ़ बबलू ख़ान समाजवादी पार्टी “लोहिया वाहिनी” का राष्ट्रीय सचिव है।
गैंग का नंबर 2, नौशाद ख़ान है, जो समाजवादी पार्टी “सांस्कृतिक प्रकोष्ठ” का प्रदेश महासचिव है, जैसी समाजवादी पार्टी की संस्कृति वैसा ही “संस्कृतिकि प्रकोष्ठ” का प्रदेश महासचिव।पूर्व डीजीपी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा माफ़ियावों, शातिर अपराधियों, आतंकियों की समर्थक रही है।अखिलेश यादव ने 2013 में आतंकवादियों के 14 चार्ज- शीट कोर्ट से वापस लिये थे।समाजवादी पार्टी ने माफ़ियावों को एमपी/ एमएलए बनाया जिनकी समाजवादी सरकार में समानांतर सत्ता चलती थी।अब इनके कैडर में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर भी शामिल हो गये हैं। अखिलेश यादव, आप को “लोहिया वाहिनी” का नाम बदल देना चाहिये। लोहिया जी राष्ट्रवादी और समाजवादी थे, लेकिन आप की समाजवादी पार्टी “माफियावादी” है। लोहिया जी के नाम पर बनी समाजवादी पार्टी की वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गैंग का सरग़ना। लोहिया जी की आत्मा को कष्ट मत पहुँचाओ अखिलेश यादव। इसका नाम बदल कर अतीक वाहिनी या मुख़्तार वाहिनी कर सकते हैं, दोनों आपकी पार्टी के प्रिय सदस्यों में थे।