पांचजन्य का दावा, यूपी एटीएस की जाँच में राजफ़ाश की कही बात, इंटरनेटमीडिया पर पोस्ट से छिड़ा संग्राम
लखनऊः रायबरेली से बड़ी खबर है। कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर है। पाँचजन्य ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कहा गया है कि बांग्लदेशी रोहिंग्यों के बदौलत ही राहुल गांधी चुनाव जीते। रायबरेली में हज़ारों की संख्या में रोहिंग्यों के रहने की बात सामने आई है।
रायबरेली से लोकसभा चुनाव में इनके बड़ी संख्या में वोट डालने की बात कही गई है। कुछ मुस्लिम युवकों के नाम देकर इनके द्वारा इन्हें बसाने की बात कही गई है। पोस्ट में बीस हज़ार में फर्जी आधार, वोटर कार्ड समेत अन्य कागजात तैयार करवाने की भी बात कही गई है। साथ ही यूपी एटीएस का हवाला देकर पूरे मामले के राजफ़ाश की भी बात कही है।