संगठन ने चेतावनी दी कि यह सिर्फ शुरुआत है, सीएम योगी के लिए था संदेश
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ मेले के दौरान आगजनी की घटना सामने आई थी , जिसमें सेक्टर 19 में करीब चार बजे आग लग गई थी। इस हादसे में 40 कुटिया और छह टेंट जलकर राख हो गए थे ,और नुकसान एक करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ। घटना में सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए। महाकुंभ प्रशासन ने आग के कारणों को लेकर बताया कि गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाने के दौरान गैस लीक होने के कारण आग लगी। हालांकि, आतंकी संगठन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स ने इस आगजनी की जिम्मेदारी ली है। KZF ने एक ईमेल के माध्यम से कनाडा और पंजाब के पत्रकारों को बताया कि यह घटना पीलीभीत में हुए फर्जी एनकाउंटर में मारे गए तीन भाइयों की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी। संगठन ने चेतावनी दी कि यह सिर्फ शुरुआत है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक संदेश था, जिसमें लिखा गया, “हम आपके बहुत करीब हैं।” इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से कहा, “जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और अगर कुछ पाया गया तो आपको समय रहते सूचित किया जाएगा।” हालांकि, यूपी पुलिस ने खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के दावे को खारिज कर दिया है और इस पर जांच जारी है।