प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशन पूरी तरह से संचालित, रेलवे की विशेष तैयारियां जारी
रायपुर,संवाददाता : छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रयागराज क्षेत्र के सभी आठ स्टेशन, जिनमें प्रयागराज जंक्शन भी शामिल है, पूरी तरह से संचालित हो रहे हैं। रेलवे ने रविवार को 330 ट्रेनें और सोमवार को दोपहर तीन बजे तक 201 ट्रेनें चलाई। इसका मतलब है कि हर चार मिनट में ट्रेनों की आवाजाही हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ प्रयागराज पहुंचने और वापस जाने में मदद मिल रही है। रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले रेलवे की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। प्रयागराज स्टेशनों में व्यवस्था चाक-चौबंद है। रायपुर डीआरएम दयानंद ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ अफवाहें फैलाई गई हैं कि प्रयागराज स्टेशन बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है, बल्कि व्यवस्था नियम के तहत ही जब भी कुंभ होता है तो विशेष तिथियों के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक संगम के सबसे नजदीक वाले स्टेशन में ट्रेनों को नहीं लिया जाता है ताकि श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ जमा न हो।”
महाकुंभ मेले के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 35 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेनों की सुविधा तीर्थ यात्रियों को मुहैया कराई गई है, ताकि अधिक से अधिक कन्फर्म सीट की सुविधा हो। रायपुर रेल मंडल प्रबंधक दयानंद ने कहा, “यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लगातार सभी प्लेटफॉर्म और स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया की मॉनीटरिंग की जा रही है।” प्रयागराज स्टेशनों के प्राप्त वीडियो भी मीडिया के साथ साझा किए गए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे I