यह विवाह महाकुंभ के साथ एक नई शुरुआत और धार्मिक संकल्प का प्रतीक बन गया है
प्रयागराज,संवाददाता : नई दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग निवासी सिद्धार्थ शिव खन्ना, जो एक योगा टीचर हैं, और पेनेलोप, जो पर्यटन प्रबंधन में ग्रेजुएट हैं, ने हाल ही में महाकुंभ के पावन अवसर पर भारतीय परंपरा से विवाह किया। पेनेलोप नौ साल पहले योग सीखने थाईलैंड गईं थीं, जहाँ उनकी मुलाकात सिद्धार्थ से हुई। सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने शादी को “सबसे प्रामाणिक तरीके” से करने का निर्णय लिया था। प्रयागराज में स्थित महाकुंभ इस समय विश्व में सबसे उत्तम स्थान है। हम दोनों ने स्वामी यतींद्रानंद गिरि से आशीर्वाद प्राप्त किया और विवाह के बंधन में बंधे।
पेनेलोप का भारतीय शादी अनुभव
पेनेलोप ने बताया कि वह पहले कभी भारतीय शादी में शामिल नहीं हुई थीं, लेकिन दुल्हन के रूप में उन्होंने खुद एक भारतीय शादी का अनुभव किया। यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था।
मौनी अमावस्या पर संगम स्नान
पेनेलोप ने आगे कहा, “मैं पहले बौद्ध धर्म से जुड़ी थी, लेकिन महसूस किया कि सनातन धर्म ही मेरे लिए सही मार्ग है। मैं 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करूंगी। मुझे खुशी है कि मैं महाकुंभ की शुरुआत से यहां हूं, और मेरी मां भी मेरे साथ हैं।”
स्वामी यतींद्रानंद गिरि की शिष्या पेनेलोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने बताया कि सिद्धार्थ और पेनेलोप दोनों पिछले कुछ वर्षों से सनातन धर्म के अनुयायी रहे हैं। 26 जनवरी को महाकुंभ शिविर में उनके भारतीय परंपरा से शादी का आयोजन किया गया था।