चारों ओर धुएं का ग़ुबार और राख के ढेर, आग पर क़ाबू पाने का दावा
प्रयागराज, संवाददाताः महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार को अचानक आग लग गई। अग्निकांड की घटना के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। आग सिलिंडर में ब्लास्ट के बाद लगी, जिसने अचानक विकराल रूप ले लिया। इसमें 200 से अधिक शिविर जलकर राख हो गए। राहत की बात ये है कि अभी तक प्रशासन ने किसी के हताहात होने की पुष्टि नहीं की है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और पूरी रिपोर्ट ली। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फायर फ़ाइटिंग की टीम ने आग को क़ाबू कर लिया है। अब किसी प्रकार के चिंता की बात नहीं है।
बोले अखिलेश, आग दोबारा न लगे
अखिलेश ने अग्निकांड की घटना को लेकर एक्स पर लिखा कि अग्निकांड की घटना दोबारा न हो सरकार ये सुनिश्चित करे।
50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर स्टेशन
कुंभ मेला क्षेत्र में 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर स्टेशनः बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त दोपहिया और चौपहिया वाहनों से सैकड़ों दमकलकर्मियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
शाम 4: 30 बजे लगी आग-
सिलिंडर में विस्फोट के बाद रविवार शाम क़रीब 4: 30 बजे आग लगी। अग्निकांड की घटना में 200 शिविर में रखा खाने-पीने व अन्य सारा सामान भी जलकर राख हो गया।
घटना के समय सीएम भी थे मौजूद
जिस समय अग्निकांड की घटना हुई सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज में मौजूद थे। सूचना पाकर वह भी फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गए और दमकल टीम व संबंधित अफ़सरों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।