श्रद्धालुओं के बीच एक गहरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव होगा भी स्थापित
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को विशेष प्रसाद प्राप्त होगा। यह प्रसाद प्रतिष्ठित बड़े हनुमान मंदिर (लेटे हुए हनुमान मंदिर) से दिया जाएगा। राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक, एक विशेष अभियान के तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर से महाप्रसाद और सप्तऋषि वाटिका के पौधे चढ़ाए जाएंगे।
पौधारोपण की पहल
राज्य सरकार ने बताया कि इस अभियान के तहत बाघंबरी गद्दी और वन विभाग द्वारा शंकराचार्यों को चंदन और रुद्राक्ष के पौधे भेंट किए जाएंगे। इसके अलावा, महाकुंभ के लिए 66 गांवों और परेड क्षेत्र के पूरे महाकुंभनगर क्षेत्र में कुल एक लाख 49 हजार 620 पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें से एक लाख 37 हजार 964 पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं। इन पौधों में सप्तऋषि वाटिका की तुलसी, अगस्त्य, अपामार्ग, दूर्वा, बेल और शमी जैसी प्रजातियां शामिल हैं, जिन्हें उनके सांस्कृतिक और पारिस्थितिकीय महत्व के कारण चुना गया है।
महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी
प्रयागराज के प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने इस पहल की योजना के बारे में बताते हुए कहा, “महाकुंभ को भव्य और उत्साहवर्धक बनाने की तैयारियां जारी हैं। इन पौधों का रोपण एक पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है, जो इस धार्मिक आयोजन को और भी खास बनाएगा।” इस विशेष पहल से न केवल पर्यावरणीय सन्देश मिलेगा, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच एक गहरी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी स्थापित होगा।