पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से कर रही हैं जांच
लखनऊ,संवाददाता : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक कुरियर एजेंट के लगेज में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यह शव एक डब्बे में बंद पाया गया, जिसे कुरियर एजेंट हवाई सेवा के जरिए दूसरी जगह भेजने के लिए लेकर आया था। मंगलवार सुबह एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी नियमित जांच-पड़ताल कर रहे थे, तभी एक कुरियर एजेंट सामान के साथ आया और डब्बे को निकालकर उसकी बुकिंग कराने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने डब्बे की जांच की तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें एक नवजात का शव बंद था। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कुरियर एजेंट को पकड़कर गार्ड रूम में ले जाया और उससे पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान कुरियर एजेंट ने बताया कि शव को किसी परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जाना था, लेकिन उसके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। यह जानकारी मिलने के बाद सीएसआईएस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी और एजेंट से लगातार पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट पर इस घटना से सनसनी फैल गई और जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही हैं, ताकि इस गैरकानूनी कृत्य के पीछे के कारणों का पता चल सके।