मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है यूवक
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे कॉलोनी स्थित एक पानी की टंकी पर एक युवक अचानक चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने जब युवक को टंकी की ऊँचाई पर देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में गुलज़ार नगर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुँची और समझदारी व धैर्य के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
सुबह 8 बजे मचा हड़कंप, टंकी के नीचे जुटी भीड़
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि गुलज़ार नगर चौकी क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनी की पानी की टंकी पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी देर से टंकी के ऊपर बैठा था — कभी नीचे झांकता, तो कभी चारों ओर देखता रहा। आसपास के लोगों में भय और जिज्ञासा दोनों का माहौल था। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि कहीं वह आत्मघाती कदम न उठा ले। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई और मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।
पुलिस ने धैर्य से संभाला मामला
मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने युवक को शांत करने का प्रयास किया। काफी बातचीत और समझाने-बुझाने के बाद युवक धीरे-धीरे नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ। करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक की पहचान और मकसद की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
जैसे ही युवक को नीचे उतारा गया, वहां मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर पुलिस की सराहना की। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक रोक दिया गया था, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बाजारखाला थाने के अधिकारियों ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने टंकी पर चढ़ने का कदम क्यों उठाया। पुलिस ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और युवक को आवश्यक काउंसलिंग के लिए भेजा जा रहा है।























