अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र
कौशांबी/लखनऊ : कौशांबी जिले की चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें सपा के पोषित माफिया और गुंडों से जान का खतरा है। पूजा पाल ने एक खुला पत्र जारी कर सपा से अपने निष्कासन, पति राजू पाल की हत्या और सपा की कथित माफिया-समर्थक नीति को लेकर तीखा हमला बोला है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजू पाल की हत्या सपा शासन में हुई थी
पत्र में पूजा पाल ने वर्ष 2005 में अपने पति राजू पाल की हत्या की याद ताज़ा करते हुए लिखा, उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी और प्रयागराज की सड़कों पर AK-47 से घंटों फायरिंग कर आतंक फैलाया गया था। आज भी जब मैं उस दौर को याद करती हूं, तो रूह कांप जाती है।
अतीक अहमद के भाई को दिया टिकट
विधायक ने सपा पर आरोप लगाया कि उसने अतीक अहमद के भाई अशरफ को तीन चुनावों में उनके खिलाफ प्रत्याशी बनाकर खड़ा किया। उन्होंने कहा, जब मुझे सहारे की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तब पार्टी ने मेरे पति के हत्यारे को टिकट देकर मेरी ही राह में कांटे बो दिए। लेकिन जनता और पाल समाज ने मुझे समर्थन देकर सपा की साजिशों को हराया।
सपा के पोषित माफिया अब भी मेरे पीछे पड़े है
पूजा पाल ने पत्र में दावा किया कि उन्हें आज भी सपा से जुड़े माफियाओं से जान का खतरा है। उन्होंने कहा, अतीक अहमद का नाम लेने पर सपा ने मुझे निष्कासित कर दिया। पार्टी अपराधियों की आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती। सपा का यह रवैया माफिया परिवार का मनोबल बढ़ा रहा है। भले ही वे योगी सरकार के दबाव में चुप हों, लेकिन अंदर से वे आज भी सक्रिय हैं। अखिलेश यादव के उस बयान पर कि भाजपा ने उन्हें मंत्री बना दिया, पूजा पाल ने स्पष्ट किया, मुझे मंत्री बनने की कोई चाहत नहीं थी। मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने पति के हत्यारों को सजा दिलवाना था और वह योगी सरकार में पूरा हुआ। सपा आज भी अपराधियों को दूध पिला रही है।
सपा की पीडीए नीति पर भी तंज
पूजा पाल ने सपा की पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नीति को लेकर भी हमला बोला और कहा, अखिलेश यादव इसका मतलब हर बार बदलते हैं। सच्चाई यह है कि सपा ने कभी अतिपिछड़ों को सम्मान नहीं दिया। वे सिर्फ अपने और मुस्लिम समाज को प्राथमिकता देते हैं।”
मुझे भाजपा से कोई खतरा नही
उन्होंने साफ कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी या उसके नेताओं से कोई खतरा नहीं है। मेरे साथ मेरी जनता और पाल समाज खड़ा है। मुझे मिटाना सपा के लिए आसान नहीं होगा। पूजा पाल ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि वह भी मामले की गहन जांच की मांग करती हैं। मुझे गृह मंत्री पर अटूट विश्वास है। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।























