पावर हाउस का घेराव, कर्मचारी और अधिकारी मुँह छिपाकर भागे, नीरज बोरा के अल्टीमेटम के बाद रात में ही बदला गया ट्रांसफार्मर, सुबह चार बजे आपूर्ति बहाल
लखनऊः ऊर्जा मंत्री निर्बाध चौबीस घंटे बिजली देने का दावा करते हैं और जब 24 घंटे बिजली ही नहीं आई तो दावे की पोल खुद ब खुद खुल गई। मामला भरतनगर, प्रियदर्शनी कॉलोनी, नायकनगर, नयापुरवा समेत दर्जनों मोहल्लों से जुड़ा है। यहाँ 24 घंटे बिजली ने लुकाछिपी का ऐसा खेल खेला कि जनता भीषण गर्मी में उबल गई। पानी न आने से लोग रो दिए। बच्चों और महिलाएँ और बुजुर्ग बेहाल हो गए।
फिर क्या था जनता के सब्र का बांध टूट गया। सैकड़ों की संख्या में लोग शुक्रवार रात प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित पावर हाउस की ओर कूच कर दिए। उन्हें अपनी ओर आता देख कर्मचारी और अधिकारी सब बिज़ली घर छोड़ भाग खड़े हुए। जन आक्रोश के साथ नारेबाज़ी देख पुलिस भी दुबक गई। इसी बीच कुछ नागरिक़ों का दल उत्तर क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा के आवास पर पहुंच गया।
आधी रात विधायक जागे, सुनी समस्या और किया निस्तारण
विधायक नीरज बोरा आधी रात को जागे। उन्होंने बिजली न आने से उबल रही जनता का दर्द तुरंत महसूस किया। संबंधित बिजली अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो भी विधुत अफसर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार है, उसको निलंबित कराएँगे।
इसके बाद रात में ही ट्रांसफार्मर बदला गया, आपूर्ति बहाल होते-होते सुबह चार बज गए। कई इलाकों में एक फ़ेस आने से रातभर सिर्फ़ पंखा धीरे-धीरे डोलता रहा। पुनः लाइट आने सुबह चार बजे उसकी भी स्पीड बढ़ गई।
विद्युत अफ़सरों ने नहीं उठाया फोनः
निवासियों का कहना है कि पावर हाउस से लेकर जेई, एई समेत किसी भी विद्युत अफसर ने उनका फोन नहीं उठाया, जिसने उठाया वो झूठा आश्वासन देता रहा।
मोहल्लेवालों वाले रातभर जागते रहे..
शशिकांत पांडेय, आशीष पांडेय, सौरभ, अनुराग, शशिकांत गुप्ता, शिवम मिश्रा, विनय बाजपेयी, अमित अवस्थी, आशुतोष तिवारी, विजेंद्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश वर्मा, सुनील त्रिपाठी, दीपू शुक्ला, अरविंद शुक्ला, पिंटू सिंह, शांतिस्वरूप,शमशेर बहादुर समेत मोहल्ले के कई नागरिक बिजली के लिए रातभर संघर्ष करते रहे।
बच्चों से लेकर बड़ों तक गए उबलः
उमसभरी गर्मी में पेड़-पौधों की एक पत्ती तक नहीं डोल रही थी। ऐसे में लाइट न आने से बच्चों से लेकर बड़ों तक उबल गए, कई को तो उलटियाँ होने लगी, तबियत बिगड़ गई।
संवाददाता डॉट कॉम की टीम भी जागी..
रातभर संवादाता डॉट कॉम की टीम के सदस्य शशिकांत गुप्ता, काका मिश्रा समेत अन्य सदस्य पब्लिक के साथ पावर हाउस से लेकर, विधायक के निवास और नया ट्रांसफ़ार्मर रखवाने तक साथ रहे। पल-पल की रिपोर्टिंग की। सुबह चार बजे लाइट आने के बाद घर गए। पब्लिक ने उन सबका आभार भी व्यक्त किया। आधे घंटे बाद फिर बत्ती गुल..रातभर संघर्ष के बाद बिजली आधे घंटे ही आई और फिर चली गई। फिर आई, खबर लिखे जाने तक लुकाछिपी जारी थी।