बंथरा थाने पर ब्राहम्ण समाज के सैकड़ो लोगो का धरना प्रदर्शन जारी
लखनऊः रितिक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा,नौकरी व सुरक्षा की मांग को लेकर रविवार को भी प्रदर्शन जारी है। ब्राहम्ण समाज के लोग जिले के सक्षम आधिकारी को बुलाये जाने की मांग पर अड़े रहे। एसीपी धरने पर बैठे ब्राहम्ण समाज के लोगो को समझाने में जुटे। साथ ही दारोगा इब्ने हसन के निलंबन व बर्खास्तगी की मांग पर भी अड़े रहे। अखिल भारतीय ब्राहम्ण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी भी धरने में पहुंचे। वहीं गुरुवार को गिरफ़्तारी को लेकर परिवारजन ने कई सामाजिक संगठनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। कैंडल मार्च भी निकाला था।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी पहुँचा बंथरा गांव
रितिक पांडेय के हत्याकांड में सांसद आरके चौधरी और संतोष पांडेय की अग़ुवाई में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रितिक पांडे के परिवार से मुलाकात की।
यह था मामलाः
रितिक की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने में बीट प्रभारी सुभाष यादव, दारोग़ा सुशील यादव व सिपाही यतेंद्र सिंह को निलंबित कर कोतवाल को चेतावनी दी थी। वह भी कार्रवाई के ज़द में हैं। जाँच के आधार पर उनपर कार्रवाई होगी। बिजली ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में ऋतिक को गंभीर चोटें आई थी, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घरवालों ने पुलिस के ख़िलाफ़ व घटना के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की और कार्रवाई की माँग। बीट प्रभारी सुभाष यादव मौके पर भी नहीं गए और दूसरे दिन ही जीडी में महिला की गुमशुदगी दिखाकर तलाश का बहाना बनाकर ग़ैर जनपद रवाना हो गए थे।