गीले कपड़े तार पर सुखाना बना हादसे का कारण
पाडेरू,संवाददाता : आंध्र प्रदेश में सोमवार को हुई एक दुखद घटना में, एएसआर जिले के पेदाबायलु मंडल के किमुडुपल्ले गांव में बिजली के तार के संपर्क में आने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक, 13 वर्षीय कोर्रा संतोष गीले कपड़े सुखाने के लिए तार पर लटकाया था। जैसे ही वह तार के संपर्क में आया, उसे करंट लग गया। उसकी मां, 36 वर्षीय कोर्रा लक्ष्मी, अपने बेटे को बचाने के लिए गई, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। एक अन्य मृतक, दस वर्षीय अंजलि, अपनी मां और भाई को बचाने गई, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला और उसके दो बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीजीएच भेज दिया है।