शुरुआत वर्ष 1949 में प्रदर्शित तमिल फ़िल्म वड़कई से की थी
मुंबई : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री वैजयंती माला ने शानदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया है।तमिलनाडु में 13 अगस्त को जन्मीं वैजयंती ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1949 में प्रदर्शित तमिल फ़िल्म वड़कई से की थी ।
वैजयंती माला की मां वसुंधरा देवी 1940 के दशक में तमिल सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री थीं।वर्ष 1951 में प्रदर्शित फिल्म बहार से वैजयंती माला ने बॉलीवुड में पदार्पण किया। वर्ष 1954 में प्रदर्शित फिल्म नागिन वैजयंती माला के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, एक से एक सुपरहिट फ़िल्में दीं।