सर्राफा बाजार में लगातार बढ़त, सोने-चांदी के दाम छू रहे आसमान
इंदौर, संवाददाताः इस सप्ताह सोना और चांदी में ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया गया। सोना 3400 रुपये तथा चांदी की 1350 रुपये बढ़कर बिकी हुई। कारोबार की शुरुआत में सोना 76900 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 80300 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 91000 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 92800 रुपये बिकी।
एक ओर सोने-चांदी के दाम बढ़े, दूसरी ओर 50 लाख की लूट
समस्तीपुर, संवाददाताः.बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ बदमाशों ने आभूषण दुकान से करीब 50 लाख रूपये के जेवरात लूट लिये। पुलिस के मुताबिक़ शनिवार को पांच से अधिक की संख्या में अपराधियों ने पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में धावा बोला। हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकान से करीब 50 लाख रूपये के जेवरात लूट लिये।