देहरादूनः बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उत्तराखंड के देहरादून में सभी व्यापारियों ने बंद का एलान किया है। आगामी 21 अगस्त को शांति मार्च करते हुए आक्रोश रैली निकालेंगे। इसके लिए, वे अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बन्द रखेंगे। इसकी घोषणा रविवार को दून उद्योग व्यापार मंडल की राजधानी के अन्य सभी व्यापारिक संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद की गई। इसको देखते हुए अन्य जिलों में भी व्यापारी बंद का एलान कर विरोध-प्रदर्शन दर्ज करा सकते हैं।