जेम्स विंस ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलने के लिए उठाया चौंकाने वाला कदम
दिल्ली,संवाददाता : इंग्लैंड और हैम्पशायर के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स विंस ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलने के लिए एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। उन्होंने 2025 सत्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से दूरी बनाने का निर्णय लिया है, और इसका कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का वो फैसला है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेटरों को टी-20 लीग्स में खेलने के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं देने का निर्णय लिया था। जेम्स विंस, जिन्होंने हैम्पशायर क्लब के कप्तान के रूप में लगातार दस साल सेवा दी है, अब केवल टी-20 ब्लास्ट में ही टीम के कप्तान के रूप में बने रहेंगे। उनका यह कदम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की नई नीति के चलते है, जिसके अनुसार अप्रैल-मई में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती दौर से टकरा रही थी।
विंस ने अपने फैसले के बारे में कहा, “मैं हैम्पशायर से बेहद प्यार करता हूं। यह मेरा क्लब और घर रहा है। मैं टी-20 क्रिकेट में अपनी पूरी प्रतिबद्धता से प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम ब्लास्ट में सफलता की ओर बढ़ेंगे।” उन्होंने हैम्पशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट गाइल्स व्हाइट का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा। इसके अलावा, जेम्स विंस ने 216 प्रथम श्रेणी मैचों में 40 की औसत से 13,340 रन बनाए हैं, जिनमें 30 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड की ओर से उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 548 रन और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 463 रन बनाए हैं।