देश की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 2.64 फीसदी टूट चुके हैं
नयी दिल्ली : चार नवंबर 2024 को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिसे लेकर निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। शुरुआती कारोबार में ही प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आई, जिससे बाजार निचे गिर गया I सेंसक्स 700 अंक नीचे गिर गई और वहीं निफ्टी 200 अंक के आसपास गिरवाट के साथ मार्केट की शुरूआत हई। आज सेंसेक्स 79,713.14 अंक पर खुला था, लेकिन अब यह 1,000 अंक गिरकर 78,719 पर आ चुका है। इसी तरह, निफ्टी सोमवार को 24,315.75 अंक पर खुला, लेकिन अब यह 313 अंक गिरकर 23,990 पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है, जबकि सिर्फ 4 शेयरों में तेजी आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है, जो 2.39 फीसदी बढ़े हैं। वहीं, सनफार्मा के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 2.64 फीसदी टूट चुके हैं, जिससे बाजार में और दबाव बढ़ा है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो सभी क्षेत्रों में गिरावट का माहौल है। मीडिया सेक्टर में 2.66 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 2.47 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, फाइनेंस, ऑटो, बैंकिंग और कंज्यूमर सेक्टर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।