इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों और सुरक्षा तंत्र तथा इस पर आने वाले खर्च का भी सवाल उठाया
नयी दिल्ली 08 जनवरी, संवाददाताः एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित विधेयकों की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति की बुधवार को यहां पहली बैठक हुई, जिसमें विपक्षी सदस्यों ने समूचे देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए जरूरी संसाधनों तथा व्यवस्था से संबंधित सवाल उठाये और समिति का कार्यकाल बढाये जाने की मांग की। समिति की एक घंटे से भी अधिक समय तक चली बैठक के दौरान विपक्षी सदस्यों ने पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों और सुरक्षा तंत्र तथा इस पर आने वाले खर्च का सवाल उठाया और पूछा कि इसे कैसे पूरा किया जायेगा। सदस्यों ने समिति का कार्यकाल बढाये जाने का भी मुद्दा उठाया। समिति को बजट सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट देनी है।