किसी भी वीडियो या खबर को बिना सत्यापन के साझा न करें, पीआईबी ने सोशल मीडिया पर जारी की सख्त चेतावनी
नई दिल्ली,संवाददाता : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक और फर्जी खबरों की बाढ़ आ गई है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे फर्जी और भ्रामक बताया है।
पीआईबी के फैक्ट चेक डिवीजन ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो का हजीरा पोर्ट से कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो दरअसल सात जुलाई 2021 को हुए एक तेल टैंकर विस्फोट का है, जिसे अब गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। यह फर्जी वीडियो तब सामने आया जब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जवाबी हमले की कोशिश में पाकिस्तान पूरी तरह विफल रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने में लगा हुआ है।
अन्य फर्जी वीडियो भी वायरल
- एक अन्य वीडियो में जालंधर पर ड्रोन अटैक का दावा किया गया, जो ‘फॉर्म फायर’ अभ्यास का फुटेज निकला।
- सबसे चौंकाने वाला वीडियो 2020 में बेरूत (लेबनान) में हुए धमाके का था, जिसे भारत पर मिसाइल हमले के रूप में पेश किया गया।
पीआईबी की अपील
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर सख्त चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी वीडियो या खबर को बिना सत्यापन के साझा न करें। फर्जी खबरें फैलाना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी ख़तरा बन सकता है।