बहुचर्चित पचरुखिया कांड पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जाबांज थानाध्यक्ष अनिल पांडेय सहित छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे
कुशीनगरः कुशीनगर जिले में धूमधाम से मनाया जाने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल नहीं मनाया जाएगा। दरअसल, जनमाष्टमी की रात बहुचर्चित पचरुखिया कांड पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जाबांज थानाध्यक्ष अनिल पांडेय सहित पुलिस के छह जवान शहीद हो गए थे। रोंगटे खड़ा कर देने वाली वह घटना अभी भी पुलिसकर्मियों के जेहन में जिदा है। जश्न के दिन करुणक्रंदन से उनका कलेजा आज भी कांप जाता है।