एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस को लेकर यात्रियों के लिए जारी की है एडवाइजरी
दिल्ली,संवाददाता : उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को बर्फबारी, सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में भी देखा गया, जिससे दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कोल्ड-डे जैसे हालात बन गए। फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, और सड़कों पर भी यातायात धीमा रहा। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तराखंड जैसे राज्यों में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता में भारी कमी आई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स और 26 ट्रेनें देरी से रवाना हुईं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने तापमान को और गिरा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे फिर से बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अतिरिक्त समय लेकर चलें और अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें, क्योंकि यात्रा में देरी हो सकती है।