थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बड़े हादसे के बाद दहशत में लोग
बैंकॉक : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक निजी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान बस आग के गोले में तब्दील हो गई। जिससे उसमें सवार लोगों को बचने के लिए मौक़ातक नहीं मिला।
घटना में छात्रों और अध्यापकों समेत 23 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 44 लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, बस का टायर फटने से वह डिवाइडर से जा टकराई और उसके बाद बस में आग लग गई। फ़िलहाल टेक्निकल टीमें अन्य कारणों की भी तलाश कर रही हैं। इस हादसे के बाद यहाँ कोहराम मच गया।