लाओस में बैठक के दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे
नयी दिल्लीः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ विशेष बैठक करेंगे। इसके लिए बुधवार को वह लाओस जाएंगे। बैठक के दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राजनाथ सिंह के बैठक से अन्य देशों में बैठक का परचम लहराएगा। इसके इतर अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, लाओस, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। इन बैठकों का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक बढ़ाना है।आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक आसियान में सर्वोच्च रक्षा परामर्श और सहयोग तंत्र है। यह आसियान सदस्य देशों ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस , मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और इसके आठ संवाद भागीदारों भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सुरक्षा तथा रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है।
भारत 1992 में आसियान का संवाद साझेदार बना था और इस संस्था की पहली बैठक 12 अक्टूबर 2010 को वियतनाम के हनोई में आयोजित की गयी थी। वर्ष 2017 से इसकी बैठक हर वर्ष हो रही है। लाओस 11वीं बैठक का अध्यक्ष और मेजबान है।