कहा, सैकड़ों लोगों को मामूली आरोपों के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है
नयी दिल्ली, संवाददाताः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उद्योगपति अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है। राहुल गांधी ने लोकसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा “ जाहिर है, अडानी उन पर लगे आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जैसा कि हम कह रहे हैं।” उन्होंने कहा “ सैकड़ों लोगों को मामूली आरोपों के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है। अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप लगाया गया है। उन्हें जेल में होना चाहिए लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह साफ है कि अडानी पर आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उनका बचाव कर रही है।