साउथैम्पटनः वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के सहायक कोच कीरोन पोलार्ड भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे युवराज सिंह की तरह सिक्ससर किंग बन गए हैं। उन्होंने द हंड्रेंड में सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुये ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाज राशिद खान की गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाने का कारनामा किया हैं।
78 रन पर छह विकेट गवांने के बाद संकट में फंसी सदर्न ब्रेव के लिए बल्लेबाजी कर रहे पोलार्ड ने धीमी शुरुआत की॥ इसके बाद वह 14 गेंदों पर केवल छह रन ही बना पाए थे। तब ऐसा लगा रहा था कि मेजबान टीम मुकाबला हार जायेगी। लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने राशिद की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर ब्रेव की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया। उनके बल्ले से छक्के एकदम युवराज की स्टाइल में निकल रहे थे।