राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे
नयी दिल्ली, संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हरियाणाऔर राजस्थान का दौरा करेंगे।इस दौरान वह जयपुर में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन और हरियाणा के पानीपत में एक कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी पहल का शुभारंभ करेंगे तथा महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर की नींव रखेंगे ।प्रधानमंत्री कार्यालय की रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी पहले जयपुर जाएंगे और सुबह करीब 10:30 बजे वहां जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे।