ईमेल भेजकर दी धमकी, सचिवालय थाने में थानेदार संजीव कुमार के बयान के आधार पर एफ़आइआर दर्ज
बिहार/ लखनऊ ब्यूरोः बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल से दहशत का माहौल है। पटना कार्यालय में बक़ायदा ईमेल भेजकर धमकी दी गई। सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। मामले का संज्ञान लेकर सचिवालय थाने के थानेदार संजीव कुमार के बयान के आधार पर एफ़आइआर दर्ज की गई है। मेल फ़ेक आइडी से किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईमेल भेजने वाले की पहचान कर ली गई है।
ईमेल भेजने वाले की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।जाँच में यह बात सामने आयी है कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने अपने परिचितों को फंसाने के लिए ऐसा किया है।