केंद्रीय डीओजीई से अब 30 से अधिक सरकारी एजेंसियों से जुड़े अकाउंट हो चुके हैं सक्रिय
वाशिंगटन : अरबपति उद्यमी एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) ने सरकारी एजेंसियों के ऑडिट से संबंधित अपने सोशल नेटवर्क एक्स पर नए अकाउंट लॉन्च किए हैं और नागरिकों से इन एजेंसियों में किसी भी प्रकार के उल्लंघन, भ्रष्टाचार या दुरुपयोग की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।
केंद्रीय डीओजीई से अब तक 30 से अधिक सरकारी एजेंसियों से जुड़े अकाउंट सक्रिय हो चुके हैं, जिनमें पेंटागन, नासा और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी एजेंसियाँ शामिल हैं। डीओजीई-नासा अकाउंट के पहले पोस्ट में कहा गया, “डीओजीई जनता से मदद मांग रहा है! नासा में बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग को ढूंढने और ठीक करने के बारे में जानकारी के लिए कृपया इस अकाउंट को डीएम करें।”
यह पहल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय के तहत शुरू की गई थी, जिसमें सरकारी फिजूलखर्ची को कम करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का उद्देश्य था। मस्क के नेतृत्व में यह प्रयास सरकारी एजेंसियों की दक्षता बढ़ाने और भ्रष्टाचार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस पहल से नागरिकों को सरकारी संस्थाओं के भीतर हो रहे अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को उजागर करने का मौका मिल रहा है, जिससे प्रशासनिक सुधार की दिशा में मदद मिल सकती है।