स्टार प्रचारकों की सूची में अमित शाह के साथ यूपी से योगी का भी नाम
जम्मूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की सूची के मुताबिक मोदी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जय राम ठाकुर, डॉ. जितेंद्र सिंह, रविंदर रैना, सत पॉल शर्मा, योगी आदित्यनाथ, भजन लाल शर्मा, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव, राम माधव, तरुण चुघ, आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना, डॉ. निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता हैं सिंह मन्हास, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, जनरल वी के सिंह (सेवानिवृत्त), अशोक कौल, सुखनंदन चौधरी, भारत भूषण, कर्नल महान सिंह, केशव दत्त, चंद्र मोहन गुप्ता, रघुनंदन सिंह, बलवान सिंह, संजीता डोगरा, अरुण प्रभात सिंह, नीलम लंगेह, रणजोध सिंह नालावा और सरबजीत सिंह जोहल शामिल हैं।