अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हुई गहन चर्चा
बाराबंकी,संवाददाता : किसानों को जागरूक करने के लिए कृभको द्वारा वृहद् फसल संगोष्ठी का आयोजन ज़िला सहकारी बैंक सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गुरु शरण सिंह लोधी व विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक कृभको वी के सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर विस्तार से चर्चा कर एवं कृभको के विभिन्न उत्पादों ,मृदा परीक्षण, अच्छी गुणवत्ता के बीज तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती, तरल जैव उर्वरक, सन्तुलित उर्वरक का प्रयोग इत्यादि बिषयो पर विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान संगोष्ठी में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने नैनो यूरिया के महत्व एवं प्रयोग की जानकारी दी।
उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई और हरी खाद उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। ज़िला कृषि अधिकारी राजित राम ने किसानों को आधुनिक तकनीकि से खेती करने की सलाह दी, उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया। किसानों को सरकार द्वारा किसान हितकारी योजनाओ की लोगो को जानकारी दी गई। उप महा प्रबंधक कृभको वी के सिंह ने कृभको के जैविक उत्पादों की एवं कृभको के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके हैदरगढ़ डॉ समीर कुमार पांडेय ने कहा कि किसान हमेशा उन्नतिशील बीजों की बुवाई करें। उन्नतिशील और फाउंडेशन बीज कृषि केंद्रों व जिला उद्यान केंद्रों पर उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद भूमि को बंजर बना रही है। किसान अधिक उत्पादन के लिए जरूरत से अधिक खाद डाल रहे हैं। ऐसा न करें, जैविक खाद का इस्तेमाल करें। इससे उत्पादन अच्छा मिलेगा और खेत की मिट्टी भी उपजाऊ बनी रहेगी। उन्होंने ट्राइकोडर्मा के फायदे भी बताए। क्षेत्रीय अधिकारी कृभको राहुल सिंह कृभको की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । कृभको द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर प्रश्नोत्तरी कराकर पाँच लोगो को पुरस्कृत भी किया गया । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बाराबंकी लोकेश त्रिपाठी, मुख्य कार्य पालक अधिकारी, ज़िला सहकारी बैंक बाराबंकी रेनू कुशवाहा, ज़िला प्रबंधक, पीसीएफ़ पंकज कुमार व पी सी एफ़ स्टाफ़ एवं समिति सचिव सहित लगभग 160 लोग उपस्थिति रहे ।