आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है
दिल्ली,संवाददाता : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान बचाने की महारैली में भाजपा पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, “मैं खुद हिंदू हूं, बारह ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग मल्लिकार्जुन है। मेरे पिता ने यही नाम मेरा रखा है। मैं सेक्युलर हूं, इसलिए आप (भा.ज.पा.) इस नाम को नहीं मानते हैं।” खरगे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने के लिए कोशिश कर रहे हैं।
खरगे ने कहा कि हमें संविधान बचाने, वक्फ बोर्ड बचाने, जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा करने के लिए मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह नैतिकता की बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। भाजपा की नीतियों को लेकर खरगे ने कहा कि आज देश में सर्वे वाले यह पता लगाने में लगे हैं कि कहां-कहां मस्जिद की जगह पहले मंदिर था, लेकिन जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है,’ तो अब इस सर्वे के जरिए क्यों विवाद फैलाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा केवल नफरत फैलाने में माहिर है और उनकी लड़ाई इस नफरत के खिलाफ है। उन्होंने ईवीएम का मुद्दा भी उठाया और कहा कि भाजपा वोट चुराती है, यहां तक कि एमएलए को भी चुरा कर भगा ले जाती है। खरगे ने इस बात की पुष्टि की कि कांग्रेस ईवीएम के खिलाफ भी लड़ाई जारी रखेगी।