गुरु नानक जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज भी समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलने की देती हैं प्रेरणा
नई दिल्ली, 15 नवंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश समाज में भाईचारे और एकता को और मजबूत करेगा।
मल्लिकार्जुन खरगे का संदेश
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। गुरु नानक जी की शिक्षाओं ने न केवल सिख धर्म के मूलभूत सिद्धांतों को स्थापित किया, बल्कि संवाद और एकता की भावना को भी मजबूती प्रदान की। इस पवित्र दिन पर, आइए हम सत्य, दया, सद्भाव, सौहार्द, करुणा, भाईचारे और समानता के मूल्यों को अपनाकर उनके संदेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकरण करें।”
राहुल गांधी का संदेश
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरु नानक देव जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी का जीवन त्याग, तपस्या, सेवा और सद्भावना का प्रतीक है। ‘सरबत दा भला’ की उनकी सीख सदैव हमारा मार्गदर्शन करती है। सभी को गुरु पूरब की बधाइयां।”
प्रियंका गांधी वाड्रा का संदेश
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरु नानक देव जी की उपदेशों का हवाला देते हुए कहा, “अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बन्दे एक नूर ते सब जग उपजया, कौन भले कौन मन्दे”। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व समाज में प्रेम, समता, शांति और करुणा के उजाले को फैलाने के लिए प्रेरित करता है। उनका जीवन समाज से छोटे-बड़े का भेद मिटाने के लिए समर्पित था। वे पूरी मानवता के लिए रोशनी की मशाल हैं।
गुरु नानक देव जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज भी हमें सत्य, समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर हम एक बेहतर समाज की रचना कर सकते हैं।