उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है
दिल्ली,संवाददाता : विधानसभा चुनाव से पहले तीनों दलों के बीच बयानबाजी जारी है। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप भाजपा पर भारी पड़ गया है। केजरीवाल ने दावा किया था कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है। इस पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत के बाद केजरीवाल से आज रात 8 बजे तक इस आरोप से जुड़े सबूत पेश करने को कहा है। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से सबूत पेश करने के लिए कहा है। आयोग ने अपने पत्र में लिखा कि यह आरोप गंभीर है और राज्यों के बीच दुश्मनी पैदा कर सकता है। इसके साथ ही आयोग ने चेतावनी दी कि ऐसे आरोप के लिए तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान हो सकता है।
केजरीवाल का आरोप
केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था, “भाजपा शहर की जल आपूर्ति में जहर मिला रही है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली के लोग जो पानी पीते हैं, वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आता है, लेकिन हरियाणा सरकार ने यमुना से दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिलाकर भेज दिया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा, “यह केवल हमारे दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों की सतर्कता के कारण था कि इस पानी को रोका गया।”
चुनाव आयोग की चिंता
चुनाव आयोग ने इस बयान को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि मतदाता अपने नेताओं द्वारा कही गई बातों पर विश्वास करते हैं, और अगर यह बयान सत्य नहीं है, तो इससे चुनाव प्रचार पर असर पड़ सकता है। आयोग ने इसे “अत्यंत गंभीर प्रकृति का और अभूतपूर्व” आरोप बताया। आयोग ने कहा, “यदि यह सच है, तो इससे क्षेत्रीय समूहों और पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है और पानी की कमी के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति का खतरा हो सकता है।”
पानी की हुई जांच
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह की मौजूदगी में यमुना से पानी के सैंपल लिए गए थे। ये सैंपल 16 जनवरी को लिए गए थे और उन्हें पंचकूला मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) का स्तर एक मिला है।