कंप्यूटर ऑपरेटर ने फेल करने की धमकी देकर मेडिकल छात्रा पर दबाव बनाया, पुलिस ने किया गिरफ़्तार
लखनऊः एक निजी मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर ने छात्रा को अच्छे नंबर का झांसा देकर एक रात बेड पर साथ सोने की गंदी सोच ज़ाहिर की, गनीमत रही कि होशियार छात्रा उसके झांसे में न आकर पुलिस के पास पहुंच गई। जब बात न बनी तो दो बार केबिन में बुलाकर छेड़खानी की और तीसरी बार अपार्टमेंट पहुंचकर कमरे में चलने का फिर दबाव बनाया। छात्रा ने शोर मचाने के साथ वीमेन पावर लाइन (1090) पर फोन किया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मेडिकल छात्रा ने प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह निजी कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत निखिल मिश्रा एक महीने से मानसिक शोषण कर रहा है। 28 अगस्त को कॉलेज के कॉरिडोर में निखिल ने आवाज देकर उसे ऑफिस में बुलाया। अंदर पहुंचते ही गलत तरीके से हाथ पकड़कर सभी जेबें चेक कर मोबाइल फोन छीन लिया।छात्रा ने विरोध किया तो फेल करने की धमकी देने लगा। कहा कि, यदि नंबर और अटेंडेंस बढ़वानी है, तो बेड पर आना होगा। छात्रा किसी तरह वहां से भागी। 31 अगस्त को फोन कर फिर कक्ष में बुलाया। कहा, कल तुम्हारे कमरे में आऊंगा, यदि अच्छे नंबर से पास होना हो तो कमरे के बेड पर तैयार मिलना, पूरी तैयारी से आऊंगा। अगले दिन छात्रा के अपार्टमेंट के नीचे पहुंचा और कमरे में चलने को कहने लगा। तभी छात्रा ने पुलिस को सूचना दी और आरोपित पकड़ा गया।