व्यक्ति ने फर्जी तरीके से ई-मेल भेजकर मर्चेंट अकाउंट से जुड़े खाता नंबर को बदलवाकर की ठगी
जयपुर,संवाददाता : जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के कस्टमर केयर सेंटर पर फर्जी ई-मेल भेजकर मर्चेंट खाते में बदलाव करने और 26.65 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी आकाश सैनी और निशांत कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया है। एसबीआइ पेमेंट सर्विस के लव कुश नगर निवासी मैनेजर ललित कुमार जैन ने 13 दिसंबर को करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से ई-मेल भेजकर मर्चेंट अकाउंट से जुड़े खाता नंबर बदलवाकर ठगी की।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस की तकनीकी टीम ने जांच के बाद दोनों आरोपियों की पहचान की। दोनों आरोपी ऑनलाइन सट्टा ऐप्स के बारे में जानकारी रखते थे और उन्होंने खुद का अकाउंट भी बना लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सट्टा ऐप का अकाउंट रिचार्ज करते समय यूपीआइ आइडी के साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त करते थे। इसके बाद वे कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल करते और फर्जी ई-मेल भेजकर मर्चेंट अकाउंट की आइडी भूलने की जानकारी प्राप्त करते थे। फिर, मर्चेंट अकाउंट से जुड़े बैंक खाते बदलवाकर खुद का खाता जोड़ लेते थे, जिससे मर्चेंट अकाउंट में आने वाला पैसा उनके खाते में चला जाता था। आरोपियों ने 10 बैंक खातों को जोड़कर 26.65 लाख रुपए की ठगी की। एक कार डेकोर कंपनी के मर्चेंट अकाउंट का खाता बदलने के बाद जब खाता धारक ने बैंक में शिकायत की, तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।