सीरिया के नए शासकों ने आठ दिसंबर को दमिश्क पर कर लिया था नियंत्रण
इस्तांबुल : दमिश्क की उमय्यद मस्जिद में भगदड़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सीरियाई अखबार अल-वतन ने दमिश्क स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह खबर दी। तुर्की टीवी चैनल अहबेर ने शुक्रवार को बताया कि भगदड़ में तीन लोग मारे गए थे। अल-वतन ने शुक्रवार को यह बताया कि भगदड़ एक स्थानीय ब्लॉगर द्वारा मुफ्त भोजन वितरण के निमंत्रण के बाद हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कम से कम 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से शाम तक केवल एक बच्चा अस्पताल में बचा था। यह हादसा एक नागरिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ के बीच हुआ। व्हाइट हैलमेट्स ने बताया कि हमारी टीमों ने अन्य बचावकर्मियों के साथ मिलकर घायलों को मेडिकल सहायता दी गई। मस्जिद से एक महिला के शव को बरामद किया गया है। सीरिया के नए शासकों ने आठ दिसंबर को दमिश्क पर नियंत्रण कर लिया था, जिससे राष्ट्रपति बशर अल-असद को 13 साल से अधिक समय तक चले गृहयुद्ध के बाद भागने पर मजबूर होना पड़ा। सीरिया की सिविल डिफेंस समूह, व्हाइट हैलमेट्स के अनुसार, घटना के दौरान पांच बच्चों को फ्रैक्चर, गंभीर चोटें आई हैं और कुछ बच्चे बेहोश हो गए























