चिकित्सा विज्ञान में इसे ‘फीटस-इन-फीटू’ कहा जाता है, जो कई लाख शिशुओं में से एक को होता है
देहरादूनः उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक सात माह के शिशु के पेट में भ्रूण पाया गया। चिकित्सकों ने जिसे शल्य क्रिया (ऑपरेशन) कर बाहर निकाला है। चिकित्सा विज्ञान में इसे ‘फीटस-इन-फीटू’ कहा जाता है, जो कई लाख शिशुओं में से एक को होता है।
देहरादून के स्वामी राम हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट के बाल शल्य चिकित्सक डा संतोष सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक सात माह के शिशु का पेट अचानक बढ़ने पर उसके अभिभावक प्रेषण होकर परीक्षण के लिए पिछले दिनों आए। सम्यक परीक्षण में पता चला कि शिशु के पेट में भ्रूण है। जिसके बाद अभिभावक भी अवाक रह गए। इस घटना की चारों ओर तेज़ी से चर्चा हो रही है।