दो दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा ईमेल आया था और आज आ गई ये दुखद खबर
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया। वे लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। 2 दिन पहले राजपाल यादव को एक धमकी भरा ईमेल मिला था और आज यह दुखद खबर आई। नौरंग यादव का निधन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर लेकर आया है। राजपाल यादव काम के सिलसिले में थाईलैंड में थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पिता की स्थिति और ज्यादा बिगड़ने की जानकारी मिली, वे तुरंत दिल्ली पहुंच गए। उनका पिता अंतिम संस्कार के लिए अब शाहजहांपुर भेजा जाएगा।
राजपाल यादव पर यह दुखद वक्त तब आया जब बुधवार को उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी भरे ईमेल के बाद उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में उनका एक ऑडियो भी सामने आया, जिसमें राजपाल ने कहा, “मैंने साइबर क्राइम विभाग और पुलिस दोनों को सूचित कर दिया है और उसके बाद मैंने उनसे बात नहीं की है। मैं एक एक्टर हूं और एक्टिंग में मैं अपने काम के जरिए हर उम्र के लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं, चाहे वो युवा हों या बूढ़े। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। इस मामले में जो कुछ भी कहना है, वो एजेंसियां करेंगी।” वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव को आखिरी बार कलीस द्वारा निर्देशित फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था, जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं।