घाट रोड पर एक जंगल को पार करते समय गिरी थी खाई में
चेन्नई,संवाददाता : तमिलनाडु के पहाड़ी नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास शुक्रवार को 70 फीट गहरी खाई में गिरने से एक हथिनी (मादा हाथी) की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हाथी को या तो चोट लगी होगी या वह बीमार हो गया होगा, जिससे उसके पैरों की गति प्रभावित हुई होगी। इससे पूर्व, हथिनी को पिछले कुछ हफ्तों से कुन्नूर घाट पर देखा गया था। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही थी और इस दौरान घाट रोड पर एक जंगल को पार करते समय यह खाई में गिर गई।