अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बंगलादेश और केन्या में अडानी की कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है
अहमदाबाद (गुजरात), संवाददाताः युवा कांगेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा है कि उद्योगपति गौतम अडानी के कारण लगातार देश की छवि ख़राब हो रही है। उनका आरोप है कि अडानी भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गये हैं और धोखाधड़ी का उनका खेल पूरी दुनिया में चल रहा है। आगे चिब ने कहा कि यह बात गुजरात के मूंदड़ा में अडानी पोर्ट पर गुजरात प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ कार्यक्रम के दौरान तब कही, जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अडानी पोर्ट का घेराव करते हुए उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बंगलादेश और केन्या में अडानी की कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उनका कहना था कि आश्चर्य इस बात का है कि देश भक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचा रहे हैं और देश की छवि को खराब होने दे रहे हैं।