तेज प्रताप ने मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश को हराया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। अब बढ़त के आकड़े जीत में तबदील हो रहे है। इसकी कड़ी में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए है। यहां पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8564 वोट से जीत दर्ज की ली है हालांकि अभी औपचारिक ऐलान बाकी है।
2 बजे तक का अपेडट
करहल समाजवादी पार्टी प्रत्यशी तेज प्रताप सिंह19842 वोट से आगे
खैर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सुरेन्दर दिलेर 34794 वोट से आगे
मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोक दल से प्रत्याशी मिथलेश पाल 22669 वोट से आगे