प्राण प्रतिष्ठा की तरह भव्य कार्यक्रम होगा, इसमें देशभर के दिग्गज नेता जुटेंगे
नई दिल्ली,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से अलग अलग उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सीएम योगी ने पीएम मोदी को भगवान राम की तस्वीर भेंट करते हुए राममंदिर ध्वजा स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि योगी ने प्रधानमंत्री को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भी निमंत्रण दिया है। सूत्रों के मुताबिक योगी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं। योगी का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बिहार चुनाव हो रहे हैं तो वहीं जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी नजदीक आ रहा है।

इससे पहले शनिवार को सुबह सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जेवर एयरपोर्ट पहुंचे थे, और उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। योगी ने एयरस्ट्रिप निर्माणाधीन टर्मिनल, पार्किंग, ओर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का सर्वेक्षण किया। इसके अलावा उन्होने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों संग बैठक भी ली थी।
मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री से बातचीत की। इस दिन पीएम राममंदिर पर ध्वज स्थापना करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा की तरह भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें देशभर के दिग्गज नेता जुटेंगे। ध्वज फहराने के बाद भाजपा का विशेष अभियान शुरू होगा। यह पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगा। सीएम पीएम मोदी को यूपी की आठ वर्षों की विकास यात्रा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यूपी बीमारू राज्य से राजस्व अधिशेष राज्य बन गया है। पहले घाटे में चलने वाला प्रदेश अब आत्मनिर्भरता की मिसाल है।
























