कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करना चाहिए कि उनकी सरकार से गलती हुई
भोपाल : कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत के मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगे आए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर ये स्वीकार करना चाहिए कि उनकी सरकार से गलती हुई है। डॉ यादव ने कहा कि किसी भी बहन बेटी, वो भी एक चिकित्सक के साथ ऐसी घटना निंदनीय और दुखद है। देशवासियों में घटना को लेकर आक्रोश है, हर राज्य में चिकित्सक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएँ भी बाधित हैं। इस घटना के सभी दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। जिससे कोई दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे, सोचकर ही कांप जाए।